यूथ इन एक्शन ने जिला अस्पताल में किया रक्तदान
जौनपुर। शहादत दिवस के अवसर पर यूथ इन एक्शन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सब्जी मण्डी स्थित भगत सिंह पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने सरदार भगत सिंह के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि वह क्रांतिकारी ही नहीं, बल्कि एक सच्चे विचारक एवं लेखक भी थे। यहां के बाद सभी सदस्य ने जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जिला संयोजक मिथिलेश प्रताप सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, अमित सिंह, संजू, अनुज सिंह, मुन्ना, प्रिंस सिंह, राहुल सिंह, पिंकू, सौरभ सिंह, रितेश गुप्ता, प्रतीक तिवारी, विजय सिंह राहुल, रवि अग्रहरि, अमित अग्रहरि, अमित जायसवाल सहित सैकड़ों पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।