असंतुलित होकर सड़क पर गिरे युवक की ट्रैक्टर की चपेट से हुई दर्दनाक मौत
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बीआरपी इण्टर कालेज के पास सोमवार को असंतुलित होकर सड़क पर गिरे मोटरसाइकिल युवक की पीछे से आ रही टैªक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में रह रहे लगभग 25 वर्षीय प्रकाश भट्ठराई आज अपने दोस्त की पैशन प्रो मोटरसाइकिल से टीडी कालेज की तरफ जा रहा था कि रास्ते में पीछे से ओवरटेक करते हुये दूसरी मोटरसाइकिल सवार ने उसे धक्का मार दिया। परिणामस्वरूप वह असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा कि पीछे से आ रही चावल लदी टैªक्टर की चपेट में आ गया जिसके चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक टैªक्टर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मालूम हो कि मृतक नगर के टीडीपीजी कालेज में बीकाम का छात्र था तथा उसके पिता नगर के जेसीज चैराहे पर स्थित वुडलैण्ड में नौकरी करते हैं। दूसरी ओर दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।