प्रैक्टिकल के नाम पर छात्रों से धन उगाही बंद किया जाए
जौनपुर। प्रायोगिक परीक्षा के लिए छात्रों से शुल्क वसूली से आक्रोशित होकर टीडी कालेज में छात्रों का प्रतिनिधिमंडल छात्र नेता गौरव सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को प्राचार्य डा.यूपी सिंह से मिला। इस दौरान छात्रों ने कहा कि प्रवेश के समय प्रैक्टिकल विषय के लिए फीस वसूला जा चुका है, ऐसे में दोबारा पैसा मांगना गलत है।
गौरव सिंह ने कहा कि वार्षिक परीक्षा का प्रवेश पत्र महाविद्यालय के काफी छात्रों को नहीं मिल सका है। इन परिस्थितियों में छात्र इधर-उधर प्रवेश पत्र पाने के लिए भटक रहे हैं। प्रवेश पत्र दिए जाने की जिम्मेदारी महाविद्यालय की है। ऐसे में छात्रों को समय से प्रवेश पत्र न मिलने से उनका काफी समय नुकसान हो सकता है। साथ ही प्रैक्टिकल के नाम पर छात्रों से धन उगाही बंद किया जाए। इससे छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है जिसकी पूरी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की है।
इस मौके पर आलोक यादव, अर्पित सिंह , अजय सोनकर, युवराज सोनकर, गुड्डू सोनकर, अमित कुमार दूबे आदि मौजूद रहे।