आत्मदाह की धमकी पर पुलिस प्रशासन हलकान
जौनपुर। वीर बहादुर ¨सह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध मऊ के एक कालेज प्रबंधक के विश्वविद्यालय पहुंचकर आत्मदाह करने की धमकी से पुलिस प्रशासन हलकान रहा। सुबह सात बजे से ही विश्वविद्यालय पर चार थानों की पुलिस फोर्स मुस्तैद रही। प्रबंधक का आरोप है कि गलत तरीके से केंद्र का निर्धारण किया गया है। दिनभर चली गहमागहमी के बीच कालेज के लिपिक ने पहुंचकर प्रबंधक के आत्महत्या न करने का पत्र दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
किसान मजदूर महाविद्यालय भीटी मऊ के प्रबंधक डा.ब्रह्मानंद यादव ने सोमवार को प्रशासन को पत्र दिया था। इसमें उसने कहा था कि विश्वविद्यालय की तरफ से जान बूझकर गलत तरीके से परीक्षा का केंद्र निर्धारित किया गया है। उनके कालेज का केंद्र ऐसे महाविद्यालय को बनाया गया है जहां से उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। ऐसे में विश्वविद्यालय की तरफ से गलत तरीके से केंद्र का निर्धारण किया गया है जिससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा इसलिए वह विश्वविद्यालय पहुंचकर आत्मदाह करेंगे। इसको लेकर सुबह सात बजे से विश्वविद्यालय में चार थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई। इसमें बक्शा, सरायख्वाज, शिकारपुर, पूर्वांचल चौकी की पुलिस रही। इसमें सीओ सदर हितेंद्र कुमार, चार थानाध्यक्ष व 50 पुलिस के जवान डटे रहे। सायं सात बजे तक पुलिस के जवान विश्वविद्यालय के गेट से लेकर कुलपति कार्यालय व प्रशासनिक भवन में चक्रमण करते रहे। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा समिति ने कहा कि कालेज के विकल्प के अनुसार ही केंद्र का निर्धारण किया गया है इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।