जौनपुर। शहर के सदर चुंगी स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर युवजन सभा की एक बैठक गुरूवार को आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता युवजन सभा के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने की। जिसमें रामयश यादव को सयुस का मडि़याहूं विधान सभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि इनकी नियुक्त् िसे संगठन को मजबूती मिलेगी और प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्देशित एक बूथ 20 बूथ कार्यक्रम को सफल बनाने में मद मिलेगी। इस अवसर पर विरजू, इमरान, देवेन्द्र दुबे, आनन्द जायसवाल, दी श्रृगांर, अनिल सोनकर,महफूज खान, नन्हे अंसारी, हफीज शाह आदि मौजूद रहे।
