जौनपुर। हिन्दुस्तान लैटेक्स फेमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट द्वारा नगर के जेसीज चौराहे के पास स्थित मेरिगोल्ड अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जहां डा. मधु शारदा सहित उनके सहयोगियों ने 75 महिलाओं का बोन मिनरल डेंसिटी मशीन द्वारा परीक्षण किया। साथ ही हिमोग्लोबिन का चेकप करके उन्हें उचित परामर्श एवं सलाह देते हुये कैल्शियम, आयरन आदि की दवाएं भी दी गयीं। तत्पश्चात् सभी मेरितरंग सदस्यों सहित गर्भवती के अलावा अन्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान मेरिगोल्ड हेल्थ नेटवर्क के एरिया आपरेशन मैनेजर रविन्द्र सिंह व संदीप कुमार ने सभी को फेमिली प्लानिंग के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये मेरिगोल्ड हेल्थ नेटवर्क से जुड़ी सुविधाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर संजू यादव, मधुबाला, शान्ति निषाद, गीता, बीना, प्रेमलता, निलेश, संगीता, पुष्पा, वन्दना, सरोज कुमारी, संतोषी, कुसुम आदि उपस्थित रहे।