स्वाईन फ्लू ने दी जौनपुर में दस्तक पी डब्लू डी विभाग के इंजीनियर की मौत,स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प
जौनपुर - जनपद में आज स्वाईन फ्लू की चपेट में आने से जौनपुर के पीडब्लूडी विभाग के इंजीनियर की मौत हो गयी। स्वाईन फ्लू नामक महामारी अब शहर में अपना असर दिखाना आरम्भ कर दिया है। इस जानलेवा विमारी ने पीडब्लूडी विभाग में तैनात अधिशाषी अभियंता विनोद कुमार अपनी चपेट लेते हुए उन्हे मौत की नींद सुला दिया है। विनोद के मौत की खबर मिलते ही पूरे विभाग के अधिकारी कर्मचारी और कान्टेक्टर दहशत में आ गये है।
सूत्रों के अनुसार श्री कुमार ने होली के दो दिन पूर्व सर्दी जु खाम और बुखार की शिकायत की थी । तब परिवार वालो ने इलाज हेतु एक निजी अस्पताल में दिखाया था। डाक्टर ने जांच से पहले ही स्वाईन फ्लू होने का अदेशा व्यक्त करते हुए उन्हे लखनऊ रेफर कर दिया था। उसके बाद उन्हे पांच मार्च को राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर इलाज के दरम्यान सात मार्च को मौत हो गयी। होली की छुट्टी होने के कारण यह खबर उनके परिवार तक ही सीमित रहा लेकिन जब सोमवार को विनोद कुमार वापस जौनपुर नही लौटे तो आफिस लोगो ने उनके घर सम्पर्क किया तो पता चला उनकी मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही पूरे दफ्तर में हड़कंप मच गया है।