थानागद्दी (जौनपुर): नाऊपुर स्थित कम्पनी परिसर में बैंक आफ बड़ौदा के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। शुक्रवार सुबह कार्यालय खुलने के समय पहुंचे बैंक प्रबंधक स्थिति को देखकर हतप्रभ रह गए। सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
क्षेत्र के नाऊपुर स्थित कंपनी परिसर में बैंक आफ बड़ौदा की शाखा है। नित्य की भांति कार्य के पश्चात दरवाजे में दो ताले लगाकर कर्मचारी अपने घर चले गए। शुक्रवार सुबह कार्यालय खुलने के समय पहुंचे प्रबंधक और कर्मचारियों ने देखा तो ताले को तोड़ा गया था, जो छानबीन के बाद किसी हथौड़े से तोड़ा जाना प्रतीत हो रहा था। प्रबंधक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। इस दौरान घटना स्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग अंदेशा लगा रहे थे कि दीवार फांदकर रात्रि को किसी ने इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की होगी।