होली के नाम पर शराब के दुकानदार जमकर डाल रहे डाका , आबकारी विभाग मौन
एक सौ से डेढ़ सौ अधिक कीमत पर बेच रहे है दारू
जौनपुर। होली के पावन पर्व पर शराब के दुकानदारो ने दिन दहाड़े खुलेआम जमकर ग्राहको के जेब पर डाका डाला। दुकानदार सौ रूपये से लेकर डेढ़ सौ से अधिक मूल्य पर दारू बेच रहे है। एक तरफ जनता दिन दहाड़े लूटी जा रही थी दूसरी तरफ आबकारी विभाग गहरी बेगैर पिये नशे में धुत था नशा किस बात का होगा इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते है। जब मीडिया इस लूट काण्ड का पर्दाफास करने पहुंची तो तब कही जाकर आबाकारी विभाग की नींद टूटा। आनन फानन में दुकानो पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू किया।
शुक्रवार को होली मनाया जायेगा। पुरानी परम्परा के अनुसार लोग इस पर्व को मनाने के लिए शराब भांग और ठण्डई का सेवन करते है। इस बार शराब से जुड़े दुकानदार और व्यापारियों ने एक मत होकर शराब के शौकीनों की जेब काटने की योजना बना डाली। प्लानिगं के अनुसार बुध्दवार की शाम से ही शराब की एक बोतल पर 100 सौ रूपये आफ पर पच्चास क्वाटर 20 रूपये और बीयर पर 40 रूपये अधिक वसूल करने लगे। हैरत की बात यह कि यह लूट एसपी बंगल से महज चंद कदम दूरी लाईनबाजार में स्थित दारू बीयर की दुकाने शुरू हुआ उसके बाद वाजिदपुर तिराहे आलंदगंज किला कोतवाली चैराहा समेत जिले भर की सभी दुकानो पर एक साथ शुरू हुआ। इन शराब माफियाओं ने उपभोक्ताओं को लूटने का एक गिरोह तैयार कर रखा था। उसके दो तीन गुर्गे बाहर भीड़ खड़े रहते है। जब कोई कस्टमर इसका अधिक मूल्य देने का विरोध करता था भीड़ शामिल गिरोह पहले सही रेट लेने बात इसके बाद यदि उपभोक्ता बात नही माना उसे गालियां देकर भगा देते थे। जब यह बात मीडिया तक पहुंची तो मीडिया भी एक ग्राहक बनकर लाईनबाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर गया तो शिकायत सौ प्रतिशत सत्य पायी गयी। इस बात की जानकारी मीडिया द्वारा आबकारी विभाग को दिया गया तो तक कही जाकर विभाग के एक एक्सपेक्टर दुकान पर पहुंचकर कार्यवाही किया। उसके बाद जेल के पास स्थित शराब की दुकान पर गया तो यहां पर सेल्स मैन त्येहार के नाम पर पांच रूपये अधिक रेट में शराब बेचते पाये गये। उसके ओलंदगंज ठीके पर तो जैसे सीधे डकैती जैसा नजारा दिखा। यह पर सेल्स मैने 575 रूपये वाले प्रिंट शराब को 650 रूपये में बेचता पाया गया। जब कैमरा उसके द्वारा लूटे गये ग्राहक की शिकायत रिकार्ड करने लगा तो वह दुकान छोड़कर भाग गया।
