खाता न खोलने से महिलाओं में उबाल
जौनपुर। नगर पंचायत जफरबाद में स्थित बैकों द्वारा महिलाओं का खाता न खोले जाने से उनमें उबाल आ गया है। सभासद शाह नेयाज अहमद ने बुधवार को खाते को लेकर महिलाओं के समर्थन में जब बैंकों के शाखा प्रबन्धकों से बात की तो उन्होंने खाता खोलने से इनकार कर दिया। ज्ञात हो कि जफराबाद कस्बे में यूनियन बैंक , स्टेट बैंक की शाखायें संचालित हैं। उधर शासन द्वारा जारी नये राशन कार्ड का आवेदन प्रपत्र महिलाओं के लिए जी का जंजाल बना हुआ है । नये राशन कार्ड के आवेदन फार्म में अब पुरूष के स्थान महिलाओं को गृहस्थी का मुखिया माना गया है और इस फार्म के साथ गृहस्थी की महिला मुखिया का बैंक पासबुक की प्रति संलग्न होना अनिवार्य है। सभासद ने महिलाओं का खाता न खोले जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक के शाखा प्रबन्धकों से खाता खोलवाने के लिए सम्पर्क किया गया तो दोनों प्रबन्धकों ने इनकार कर दिया। जब प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अन्र्तगत खाता खोलने के लिए अनुरोध किया गया तो उन्होंने खाता न खोलने की बात दोहराते हुए कहा कि अब इस योजना के तहत जीरो बैलेन्स पर कोई खाता नहीं खुलेगा। एक माह बाद जो भी खाते खोले जायेंगे उनसे एक-एक हजार रूपये जमा कराने के बाद ही उनके खाते खोले जायेंगे।