गोमांस खाते थे साईं, शिवलिंग के ऊपर बना ताजमहल : स्वरूपानंद
वाराणसी। काशी में द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने सोमवार को साईं पर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि साईं मुसलमान थे। वे गोमांस खाते थे। फातिया पढ़ा करते थे। शिर्डी के साईं ट्रस्ट ने हिंदुओं को ठगकर 13 अरब से ज्यादा रुपए बनाए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने 1300 एकड़ जमीन ट्रस्ट को दिया है। अजमेर में चिश्ती की दरगाह और ताजमहल के नीचे शिवलिंग मौजूद है।
वाराणसी के केदारघाट स्थित विद्यामठ में बातचीत में उन्होंने कहा कि 'सबका मालिक एक है', ये गुरुनानक जी की वाणी थी, साईं की नहीं। साईं मुसलमान थे। उनकी मूर्ति हिंदू मंदिरों में नहीं रखी जानी चाहिए। सरकार को इसे रोकना चाहिए। साईं पर धारावाहिक बनाकर चमत्कार दिखाकर जनता को बेवकूफ बनाया गया है। साईं ट्रस्ट ने 13 अरब से ज्यादा रुपए जमा किए हैं। ये पैसे देश के 13 अलग-अलग बैंकों में जमा हैं। साईं ट्रस्ट 1200 करोड़ रुपए से शताब्दी समारोह मनाकर हिंदुओं को ठगने की तैयारी में है।