जौनपुर के दो पूर्व डीआईओएस समेत पांच लोगो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने का आदेश
जौनपुर। कालेज में कुटरचित पेपर तैयार करके फर्जी नियुक्ति करने के मामले में जौनपुर के दो डीआईओएस, जेडी वाराणसी लेखाधिकारी और कालेज के प्रबंधक की गिरफ्तारी का आदेश जेएम प्रथम कोर्ट ने दिया है। इस मामले में कालेज के प्राचार्य और लिपिक एक माह पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है। कोर्ट का आदेश मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र गंगादीन रामकुमार इण्टर कालेज रामगंढ बरावा के प्रिंसपल सुभाष चंद्र तिवारी लिपिक सुशील कुमार उपाध्याय वाराणसी के जेडी ओपी द्विवेदी तत्कालिन डीआईओएस अवध किशोर सिंह और भाष्कर मिश्र लेखाधिकारी विनय कुमार राय कालेज प्रबंधक विमला त्रिपाठी पूर्व प्रबंधक दयाशंकर त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा संख्या 26/14 419, 420, 476, 468, 471 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने इस मामले की विवेचना करने बाद कालेज के प्रिंसपल और लिपिक को गिरफ्तार जेल भेज दिया था बाकी सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त से दूर है। जिस पर आज जेएम प्रथम कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारेन्ट जारी किया है।