'चाणक्य 2' मछली की भविष्यवाणी, भारत पहुंचेगा फाइनल में
चाणक्य 2 मछली
नई दिल्ली
क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया में से गुरुवार को बाजी कौन मारेगा यह तो समय ही बताएगा, लेकिन 'चाणक्य 2' नाम से मशहूर मछली ने विजेता की भविष्यवाणी कर दी है।
विश्व कप में अपनी भविष्यवाणियों के लिए मशहूर इस मछली के मुताबिक भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने जा रहा है ।
चाणक्य-2 के नाम वाली चेन्नै की यह मछली इससे पहले वर्ल्ड के दूसरे मुकाबलों की भी सटीक भविष्यवाणी कर चुकी है। न्यू जीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उसने न्यू जीलैंड को विनर चुना था।
इस मछली ने मुकाबले से एक दिन पहले ही बता दिया था कि साउथ अफ्रीका की टीम फिर चोकर्स साबित हो जाने जा रही है। क्वॉर्टर फाइनल मुकाबलों में भी चाणक्य 2 नाम की इस मछली ने जिस टीम की भविष्यवाणी की, उसी टीम ने जीत हासिल की।
मछली कैसे चुनती है विजेता
चाणक्य 2 मछली को चेन्नै में एक अक्वेरियम में रखा गया है। भविष्यवाणी के लिए दोनों देशों के झंडे छोटी-छोटी टोकरी में रखकर अक्वेरियम में तैरा दिए जाते हैं। टोकरी में मछली के लिए चारा भी रखा होता है। मछली जिस झंडे वाली टोकरी को चुनती है, उसे विजेता मान लिय जाता है।