मवेशियों के साथ तस्कर गिरफ्तार
जलालपुर (जौनपुर): क्षेत्र के प्रधानपुर ग्राम के पास मड़ियाहूं-जलालपुर सड़क मार्ग से पुलिस ने शनिवार को तीन मवेशियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जलालपुर थाने में एसआई राम बाबू मिश्र को सूचना मिली कि मवेशियों को वध हेतु एक पिकअप से वाराणसी ले जाया जा रहा है। उन्होंने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ उक्त वाहन को घेर लिया और विक्रम सिंह निवासी सैदनपुर थाना लाइन बाजार को पकड़ लिया। दूसरा तस्कर असलम वाहन से कूद कर भाग निकला। पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की।