'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Sunday, 22 March 2015


देवरिया में 3 दलित नाबालिग लड़कियों की हत्या


देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरियां जिले में तीन नाबालिग छात्राओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। गांववालों को इनकी लाशें एक खेत में मिली। पुलिस के मुताबिक इन तीनों छात्राओं की हत्या बर्बर तरीके से की गई है। देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र के भुल्ली पिपरा गांव में आसपास रहने वाली इन छात्राओं की उम्र 9 साल, 13 साल और 9 साल थी। ये तीनों आसपास ही रहती थी।
तीनों छात्राएं शुक्रवार दोपहर से गायब थी। काफी खोजबीन के बाद इनकी लाश गेहूं के खेत में मिली। इन तीन छात्राओं के गले और सिर पर चोट के गंभीर निशान हैं। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। पुलिस को मौके से घास काटने वाला हंसिया मिला है।
तीनों छात्राएं दलित वर्ग से संबंध रखती थी। देवरिया में हुए कत्ल का तीन मासूम बच्चियों की मौत के मामले में हत्या का मकसद अभी तक सामने नहीं आ पाया है। मासूमों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *