जौनपुर। बाबा गोमतेश्वर भोलेनाथ की कृपा से बाबा का 10वां वार्षिक महोत्सव, रूद्राभिषेक, भव्य श्रृंगार, भजन संध्या व महाप्रसाद वितरण का आयोजन सुनिश्चित हुआ है जो 12 अप्रैल दिन रविवार की शाम साढ़े 5 बजे को होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये बोलबम कांवरिया संघ के सुधीर साहू ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डा. डा. केपी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि मुंगराबादशाहपुर विधायक सीमा द्विवेदी हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने समस्त भक्तों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहंुचने की अपील किया है।