जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर युवजन सभा की बैठक जनपद प्रभारी व प्रदेश सचिव लालमन राजभर की मौजूदगी में सोमवार को आयोजित की गयी। इसमें समाजवादी युवजन सभा के जिला सवंगठन व विधान सभा के संगठन की समीक्षा की गयी। बैठक को सम्बोधित करते राजभर ने कहा कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी अनुशासनात्मक तरीके से दृढ़ संकल्पित होकर सरकार की नीतियांे व कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचायें तथा सामाजिक समरसता के साथ संगठित होकर बूथ और सेक्टर की कमेटी को गठित करायें। जिससे विधान सभा चुनाव 17 में पार्टी फिर से पूर्ण बहुमत प्राप्त कर सके। बैठक में श्याम बहादुर पाल, राजेश यादव, गजराज यादव, बिरजू यादव, अंजू मौर्या, पंकज, श्याम बिहारी, रोहित सिंह, एजाज, मुरलीधर, रामकेश, गिरीश, जगदीश शर्मा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, संचालन महासचिव हफीज शाह ने किया।