'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Wednesday, 8 April 2015

सरकार की नीतियो को जनता तक

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर युवजन सभा की बैठक जनपद प्रभारी व प्रदेश सचिव लालमन राजभर की मौजूदगी में सोमवार को आयोजित की गयी। इसमें समाजवादी युवजन सभा के जिला सवंगठन व विधान सभा के संगठन की समीक्षा की गयी। बैठक को सम्बोधित करते राजभर ने कहा कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी अनुशासनात्मक तरीके से दृढ़ संकल्पित होकर सरकार की नीतियांे व कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचायें तथा सामाजिक समरसता के साथ संगठित होकर बूथ और सेक्टर की कमेटी को गठित करायें। जिससे विधान सभा चुनाव 17 में पार्टी फिर से पूर्ण बहुमत प्राप्त कर सके। बैठक में श्याम बहादुर पाल, राजेश यादव, गजराज यादव, बिरजू यादव, अंजू मौर्या, पंकज, श्याम बिहारी, रोहित सिंह, एजाज, मुरलीधर, रामकेश, गिरीश, जगदीश शर्मा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, संचालन महासचिव हफीज शाह ने किया।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *