जौनपुर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय निर्वाचन नामावली के परिशोधन एवं प्रमाणिकता कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावली से आधार कार्ड को लिंक कराये जाने हेतु 12 अप्रैल को विशेष अभियान है। अभियान की तिथि को बूथ लेविल आफिसर द्वारा 10 बजे से 5 बजे तक मतदेय स्थल पर उपस्थित रहकर फार्म संलग्नक-क में आवश्यक सूचनायें भरकर मतदाताओं से प्राप्त करेंगे। उक्त कार्य में राजनैतिक दलों के बूथ लेविल एजेन्ट भी सहयोग कर सकते है। राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली के परिशोधन एवं प्रमाणिकता कार्यक्रम के दौरान बूथ लेविल अधिकरी द्वारा प्रथम चरण में 7 अप्रैल 2015 से 30 अप्रैल 2015 तक विस्तृत सर्वेक्षण किया जायेगा। सर्वप्रथम के माध्यम से पर जाएं। तत्पश्चात उपलब्ध टैब्स में से पर किल्क करें। किल्क करने के पश्चात एक फार्म ओपन होगा जिस पर आधार में नाम, मतदाता पहचान पत्र, क्रमांक, आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर एवं /या ई-मेल आईडी सूचनाओं को भरने के बाद उसे सबमीट करने पर आपका आधार निर्वाचक नामावली के डाटा बेस से लिंक हो जायेगा तथा यदि आपने मोबाइल संख्या या ई-मेल आईडी से सम्बन्धित सूचना दी गयी है तो आधार लिंकिंग के बारे मंे । मतदाता पहचान पत्र टैब चुनते हुए नाम को खोजकर भी जाना जा सकता है। मोबाइल के माध्यम से भी लिंकिग की प्रक्रिया हेतु किये जा सकते है।