जौनपुर । जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता मेें मडियाहू तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 155 व्यक्तियों ने प्रार्थना पत्र दिया जिसमें मौके पर 11 प्रार्थना पत्रो को निस्तारित किया गया। जिलाधिकारी ने विलंब से पहुचने वाले अधिकारियों को कठोर चेतावनी दिया तथा सचेत किया कि हरहालत में 10 बजे तहसील दिवस मे उपस्थित हो अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीन सम्बन्धी विवादो के निस्तारण के लिए टीम बनाकर कार्य कराया जाये इसके लिए लेखपाल एवं पुलिस मौके पर भेजा जाय। इस अवसर पर सीडीओ पीसी श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 दिनेश कुमार यादव, डीएफओ ए0के0सिंह, उप निदेशक कृषि अशोक उपध्याय, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अधिशासी अभियन्ता विद्युत आरडब्लू पौल, उप जिलाधिकारी रामकेश यादव, सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
