जौनपुर। जनपद में जर्जर लटक रहे बिजली के तार व जमीन पर रखे ट्रान्सफार्मर से लोगों में दुर्घटना की आंशका बनी रहती है। यह कब किसके जान के दुश्मन बन जाय कहा नहीं जा सकता। विभिन्न इलाकों में बिजली के तार धरती छूने को आतुर है। जो जर्जर हालत में भी है। कुछ जगहों पर तो यह तार बांस बल्ली के सहारे दौड़ाये गये है। लटके और जर्जर बिजली के तार की वजह से अक्सर खेत खलिहानों में आग लगने की खबरे मिलती रहती है। इसके अलावा कही कही टूटे तार की चपेट में आकर लोग जहां बुरी तरह से झुलस जाते हैं तो वही कुछ काल कवलित भी हो जाते है। उस दौरान विभाग तारों को बदलने का फरमान जारी करता है। लेकिन यह फरमान कुछ दिनों के बाद ढाक के तीन पात हीसाबित होते हैं। जिससे समस्या जस की तस बनी रहती है। परिणाम यह होता है कि अगला व्यक्ति फिर शिकार होता है। सैकड़ों स्थानों पर जमीन पर ट्रान्सफार्मर भी जमीन पर बिना सुरक्षा घेरे में रखा गया है। बताते है कि ट्रान्सफार्मर लगाने के पहले बजट आता है। इसके लिए फाउण्डेशन बनाया जाता है। इसकी ऊंचाई कम ासे कम चार फिट होती है। तब स्थापना की जाती है लेकिन यहां बजट का धन हड़प लिया जाता है।