'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Monday, 27 April 2015

कुत्ते को बचाने के लिए 3 करोड़ की कार के उड़ाए परखच्चे

नई दिल्ली.एक कुत्ते को बचाने के लिए ऐस्टन मार्टिन के मालिक ने अपनी 3 करोड़ की गाड़ी को पेड़ से टकराकर इसके परखच्चे उड़ा दिए। कार के मालिक आशीष सभरवाल का दावा है कि उन्होंने ऐसा एक कुत्ते को बचाने के लिए किया, जिसके कारण यह ऐक्सिडेंट हुआ। आशीष को इस घटना में चोट नहीं लगी और इस मामले में कोई पुलिस केस नहीं दर्ज किया गया। 
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि इटैलियन दूतावास के पास चंद्रगुप्त मार्ग के करीब कुत्ते को बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया। कार रुकने से पहले एक पेड़ से टकराई। गाड़ी का बोनट और फ्रंट ग्रिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। बोनट के ऊपर का हिस्सा बाहर आ गया और इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गाड़ी को उठाने के लिए एक विशेष क्रेन बुलाया गया। पुलिस ऑफिसर ने कहा कि वे दुर्घटना की वजह जानने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने कार मालिक से निवेदन किया। 
पटेल नगर के रहने वाले सभरवाल ने अपने बयान नें कहा कि वह चाणक्यपुरी की ओर जा रहे थे जब उन्होंने देखा कि एक कुत्ता सड़क पार कर रहा था। जब उन्होंने उसे गाड़ी से टकराने से बचाने की कोशिश की तो गाड़ी नियंत्रण खोकर बायीं तरफ मुड़ गई और फुटपाथ पर चढ़ गई और एक पेड़ से टकरा गई। एयर बैग्स ने उन्हें चोट से बचा लिया। 
कार ऐस्टन मार्टिन की वांटेज मॉडल थी। इसमें 4735 सीसी का इंजन था जोकि 300 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक सिर्फ एक प्रशिक्षित ड्राइवर ही इस गाड़ी को चला सकता है। एक पुलिस ऑफिसर ने बताया कि इस मामले में कोई एफआईआर नहीं दर्ज की गई क्योंकि कोई घायल नहीं हुआ था और न ही सरकारी संपत्ति को ज्यादा नुकसान पहुंचा था।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *