
माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम इस बार 17 मई को घोषित करने की तैयारी है। इस बार खास बात यह होगी कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किए जाएंगे। अभी तक दोनों परिणाम अलग-अलग तिथियों पर घोषित किए जाते थे।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बार बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में 34,98,430 व इंटरमीडिएट में 29,24,768 परीक्षार्थी शामिल हुए। बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है और रिजल्ट तैयार कराने का काम चल रहा है।
सूत्रों का कहना है कि यह प्रक्रिया भी 10 दिन के अंदर पूरी कर ली जाएगी और 17 मई को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। अभी तक दोनों परिणाम अलग-अलग तिथियों पर घोषित किए जाते थे।