'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Monday, 27 April 2015

दिल्ली से लखनऊ के लिए डबल डेकर ट्रेन सेवा शुरू


 नई दिल्ली.दिल्ली से लखनउ के बीच आज से डबल डेकर एसी चेयरकार ट्रेन की सर्विस शुरू हो गई है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रेल मंत्री सुरेश प्रभू ने हरी झंडी दिखाकर आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ट्रेन को लखनऊ के लिए रवाना किया। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार को चलेगी। लखनऊ से यह ट्रेन सुबह 5 बजे रवाना होगी। दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर चलेगी। ट्रेन आठ घंटे में सफर पूरा करेगी।
रास्ते में गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर स्टॉप होंगे। इस ट्रेन में 1440 यात्री सफर कर सकते हैं। एक कोच में 120 पैसेंजर बैठ सकते हैं। प्रत्येक कोच के लोअर डेक में 70 और अपर डेक में 50 यात्री बैठ सकते हैं। चीफ पीआरओ नीरज शर्मा के मुताबिक इसका किराया शताब्दी से कम है। शताब्दी में दिल्ली से लखनऊ के लिए 875 रुपये लगते है, जबकि इसमें 640 रुपये लगेंगे।
डबल डेकर के रूप में देश में यह 9वीं और दिल्ली से चलने वाली यह दूसरी ट्रेन है। अभी सराय रोहिल्ला से जयपुर रूट पर एक डबल डेकर ट्रेन दौड़ रही है। रेल मंत्री सुरेश प्रभू ने कहा कि जीपीएस से इस ट्रेन की स्पीड और लोकेशन का पता लगाया जा सकता है। उद्घाटन के मौके पर राज्य रेल मंत्री मनोज सिन्हा, ईस्ट दिल्ली के सांसद महेश गिरी, विश्वास नगर से बीजेपी विधायक ओमप्रकाश शर्मा, नॉर्दर्न रेलवे के जीएम एके पूठिया, दिल्ली डिवीजन के डीआरएम अरूण अरोड़ा और आरपीएफ के डीजी राजीव रंजन सहित कई अन्य सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *