'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Monday, 13 April 2015

शाह कादरी का 5वां सालाना उर्स धूमधाम से मना

जौनपुर। नगर के विशेषरपुर में स्थित हमजा चिश्ती बाबा की मजार के निकट पीरे तरीकत हजरत अलहाज सूफी मोहम्मद इस्हाक शाह कादरी कामली रहमतुल्लाह अलैह का 5वां सालाना उर्स धूमधाम से मना जहां भक्तों ने फातेहा पढ़ने के बाद मन्नत के लिये दुआख्वानी किया। कार्यक्रम की शुरूआत फज्र की नमाज से हुआ जिसके बाद मजारे गुस्ल सहित कुराने हकीम की तेलावत एवं नातों मनकबद शेर वाली मस्जिद के पेशे इमाम कारी जिया ने पढ़ा। तत्पश्चात् मिलाद शरीफ मदरसा हनफिया के मौलाना एहतेशाम जाफरी ने पढ़ा जिसके बाद नमाजे अस्र जायरीनों द्वारा गागर चादर के साथ मजार शरीफ पर चादरपोशी की रस्म अदा हुई। इसी क्रम में पूरी रात कौव्वाली हुआ जहां कौव्वाल बच्चा नईम वारसी, जवाहिर, मजनू आदि ने सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अब्दुल जब्बार, मो. एखलाक, हलीम बाबा, सरदार हुसैन, कमाल आजमी, मो. आफाक, मो. अशफाक, गुलाम हुसैन, मो. नदीम, अलाउद्दीन, मो. शफीक, अफसर अली, जुबैर, मुनीर अहमद, बेलाल का योगदान सराहनीय रहा।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *