'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Monday, 13 April 2015

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने बनाया महिला प्रकोष्ठ

 
जौनपुर। नगर के सब्जी बाजार स्थित जायसवाल धर्मशाला में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के महिला प्रकोष्ठ की कमेटी बनाकर घोषणा किया गया जिसके अनुसार मेनका सिंह को जिलाध्यक्ष व माधुरी गुप्ता महामंत्री बनाया गया। इसके अलावा जिला उपाध्यक्ष उषा जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला साहू, कोषाध्यक्ष नीतू सिंह, संगठन मंत्री रीता जायसवाल, ज्ञानमाला सिंह, नेहा जायसवाल बनायी गयीं। इस मौके पर अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि आज इस घोषित कमेटी से हम सभी को विश्वास है कि महिला सशक्तीकरण की ओर बढ़ता कदम है। इसके अलावा युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, नगर अध्यक्ष जावेद अजीम, जिला महामंत्री अशोक साहू, युवा महामंत्री प्रदीप सिंह ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र जायसवाल ने किया। इस अवसर पर शिवकुमार साहू, अनवारूल हक, विजय केडिया, एखलाक राइन, शेख नुरूद्दीन, अमर बहादुर सेठ, हेम सिंह, नितिन सेठ, गौतम सेठ, गौतम अग्रहरि, जावेद, अमरनाथ मोदनवाल, पंकज जायसवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *