जौनपुर। होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति भारत जैसे जनसंख्या बाहुल्य एवं आर्थिक रूप से कमजोर देश की जनता के लिए वरदान है इसलिए सरकार को होमियोपैथी को पर्याप्त बढ़ावा देना चाहिए। यह विचार रविवार को प्रांतीय होमियो चिकित्सा सेवा संघ एवं एचएमएआई द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में आयोजित विश्व होमियोपैथिक दिवस एवं वैज्ञानिक सेमीनार को संबोधित करते हुए सांसद डा.केपी सिंह ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार होमियोपैथी के विकास के लिए पूरी तरह कृतसंकल्प है। पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार जनता को रोगमुक्त करना चाहती है तो उसे होमियोपैथी को बढ़ावा देना चाहिए। केंद्रीय होमियोपैथी परिषद के वरिष्ठ सदस्य डा.अनिरुद्ध वर्मा ने कहा कि देश की गरीब जनता महंगे इलाज के कारण लगातार गरीब होती जा रही है। उत्तर प्रदेश के होमियोपैथी निदेशक डा.बी प्रसाद ने कहा कि सरकार कालेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रयासरत है। राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होमियो मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा.आनंद चतुर्वेदी ने पूर्व राजकीय टीडी होमियो मेडिकल कालेज को पुर्नस्थापित करने की मांग की। संघ के प्रांतीय महासचिव डा.बलिराम ने कहा कि चिकित्साधिकारियों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान किया जाना चाहिए। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष डा.बीबी सिंह 'नवाब'ने प्रदेश से आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्षता कृषि वैज्ञानिक एवं पूर्व कुलपति डा.कीर्ति सिंह ने किया।
