जौनपुर। उत्तर प्रदेश बारी महासभा के जनपद शाखा की बैठक सद्भावना पुल के निकट स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर के प्रांगण में हुई जहां सर्वसम्मत से वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करते हुये नयी कमेटी का गठन करके घोषणा भी किया गया। घोषणा के अनुसार नन्द लाल रावत संरक्षक/संयोजक, जय प्रकाश बारी ‘टुन्नू’ अध्यक्ष, चन्द्रशेखर बारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, निमित रावत महामंत्री, दिनेश बारी संगठन/प्रचार मंत्री, ओम प्रकाश बार सहायक संगठन मंत्री, राजीव रावत संयुक्त मंत्री, राजीव रावत कोषाध्यक्ष, अभयनाथ रावत आडिटर एवं संतोष बारी मीडिया प्रभारी बनाये गये। इसके अलावा हरिशंकर बार तहसील सदर, बबलू बारी शाहगंज, ओम प्रकाश बारी बदलापुर, संतोष बारी मछलीशहर, मुकुल रावत केराकत, सुशील बारी तहसील मडि़याहूं कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये। बैठक का संचालन शिव प्रकाश ने किया। इस अवसर पर सैकड़ों स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे जिन्होंने नये अध्यक्ष टुन्नू के अलावा सभी पदाधिकारियों को माल्यार्पण करके स्वागत किया।
