जौनपुर। घाटी में कश्मीरी पंडितों की वापसी का विरोध पाकिस्तान प्रायोजित है। अलगाववाद समर्थक मो.यासिर मलिक आतंकवादी संगठनों तथा पाकिस्तान के हाथ का खिलौना बन चुका है। भगासा चौराहे पर रविवार को दोपहर युवा चेतना मंच के संयोजक विपिन तिवारी ने यासिर मलिक का पुतला फूंकने के बाद यह बातें कही। उन्होंने कहा कश्मीरी पंडितों की घर वापसी का विरोध सिर्फ उन पांच जिलों में हो रहा है, जिनमें अलगाववादियों का प्रभाव है। परीक्षित ¨सह ने कहा कश्मीरी पंडित आज अपने ही देश में शरणार्थी जैसा जीवन जी रहा है, जब कि वे ही घाटी के मूल निवासी हैं। आनंद ¨सह ने कहा हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि कश्मीरी पंडितों की पूरी सुरक्षा व सम्मान के साथ घर वापसी सुनिश्चित की जाए। पुतला दहन व विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस दौरान सुदीप तिवारी, दिनेश यादव, रजनीश सिह, पंकज पांडेय, बबलू विश्वकर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
