जौनपुर। करंजाकला विकास खण्ड के खतिरपुर भैंसा ग्रामसभा में राशन की दुकान के आवंटन के लिए प्राइमरी पाठशाला पर खुली बैठक हुई। जिसमें प्रधान के एक चहेते को दुकान आवंटन होेते ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। इस दौरान धांधली का आरोप लगाते हुए दो पक्ष आमने-सामने हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला तितर-बितर किया। खण्ड विकास अधिकारी के निर्देश पर एडीओ क्वापरेटिव महेन्द्र गौतम एवं ग्राम विकास अधिकारी रामजी राम चयन स्थल पर पहुंचे। वहां राशन की दुकान के लिए अजय यादव एवं राजनाथ ने दावेदारी ठोक दिया। राजनाथ पक्ष पहले से मौजूद था जबकि अजय पक्ष के लोग आ रहे थे तभी ग्राम प्रधान अनिल कुमार यादव ने अधिकारियों से दुकान आवंटन करने की घोषण करवाते हुए राजनाथ को दुकान आवंटन कर दिया। इसके बाद पहुंचे भारी संख्या में ग्रामीण आपत्ति जताते हुए विरोध कर प्रदर्शन नारेबाजी शुरू कर दिए। इस दौरान दोनों पक्षों में नोक झोंक होने लगी। गुस्साये ग्रामीणों ने कुर्सी टेबल फेंकना शुरू दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान गांव में बिना किसी को सूचना दिये ही एक साजिश के तहत राशन दुकान अपने चहेते को आवंटन कराया है जो बेहद गलत है। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जायेगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शान्त किया। इस मामले पर ग्राम प्रधान अनिल यादव ने कहा कि दुकान का आवंटन सही हुआ है आरोप गलत है। उस पक्ष के लोग निर्धारित समय तक नहीं आये थे।