जौनपुर । जिला अग्निशमन अधिकारी कृष्णकान्त ओझा ने बताया कि आज के दिन हर जिले में अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस एवं 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। वर्ष 1944 में 14 अप्रैल को मुम्बई बन्द
रगाह पर घटित भीषण अग्नि कान्ड में 66 अग्निशमन कमियों ने अपने प्राणों की आहूत दी थी। जिसके याद में आज चैकिया स्थित जिला अग्निशमन स्थित कार्यालय में शोक परेड का आयोजन किया गया । 15 अप्रैल 2015 को चैकिया स्थित जिला अग्निशमन स्थित कार्यालय से रैली निकाली जायेगी। उन्होने बताया कि सुरक्षित जीवन शैली एवं प्रमाणित विद्युत उपकरण अपनायें, आग लगने पर फायर स्टेशन जौनपुर 05452-269999, 101, 9454418612, 100 तथा अपने नजदीकी थाने पर सूचना दे सकते है। उन्होंने बताया कि निम्नलिखित उपायों को अपनाकर जन-जीवन और जन-सम्पत्ति की रक्षा में सहायक बने। बिस्तर में लेटकर सिगरेट, बीडी का प्रयोग न करे, सिगरेट, बीडी, के टूकडों को लापरवाही से इधर-उधर न फेके, भोजन बनाने के बाद चूल्हे के ईधन को पूर्ण रूप से बुझादे।