अम्बेडकर ने सर्वहारा समाज को आगे बढ़ाया
जौनपुर । मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती राष्ट्रीय एकीकरण एवं सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी , डीडीओ तेज प्रताप मिश्र, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी आदि ने डा0 भीमराव अम्बेडकर के फोटो पर माल्र्यापणकर किया। जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी सदर शिव सिंह, डीएसटीओ राम नारायण यादव ने बताया कि डा0 भीमराव अम्बेडकर को सविधान सभा के अध्यक्ष एवं दलितो, पिछडों एवं महिलाओं के बराबरी के हक दिलाने के लिए जाना जाता है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बाबा के तीन सूत्र वाक्य थे शिक्षित बनने, संगठित रहने तथा संघर्ष करनें की प्रेरणा दी। उन्होंने सर्वहारा समाज को आगे बढ़ाया तथा समाज में उचित स्थान दिलाया। तत्कालीन रूढि़वादी समाज ने प्रकृति प्रदत चीजों पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया था जिसे डा0 साहब ने हटवाया। संचालन उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर सीवीओ डा0 आईएखान, एसीबीओ डा0 राजेश सिंह, पिछडा वर्ग अधिकारी शैलेष राय, डीपीआरओ एकेसिंह, मत्स्य अधिकारी सरोज मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी राम मोहन पाठक, अधिशासी अभियन्ता बाल कृष्ण, अरूण सिंह, राजेश सिंह, संजय अस्थाना, अशोक मिश्र, दिनेश श्रीवास्तव, कामिला खातून आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार सभी विकास खण्डों में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती मनायी गयी।