जौनपुर । जनपद के विभिन्न स्थानों पर डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनायी गयी। भाजपा नगर इकाई द्वारा ओलन्दगंज स्थित पार्टी कार्यालय पर बाबासाहब के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के महू में एक निर्धन परिवार में उनका जन्म हुआ। जिनका नाम भीम रखा गया। वे तेज बुद्धि के थे तथा जाति पाति के भेदभव के कारण उन्हे कक्षा में अलग बैठना पड़ता था। पानी दूर अलग से पीना पड़ता था। उन्होने अपनी योग्यता के बल पर अलग पहचान बनायी। संस्कृत भाषा के विद्वान के साथ पीएचडी उपाधि प्राप्त की और नौकरी छोड़कर समाज के समाज की बुराइयों को दूर करने में जुट गये। उन्होने काला मन्दिर में दलितों के प्रवेश हेतु सफल सत्याग्रह किया। उन्होने अछूत युवकों को यज्ञोपवीत धारण कराया तथा मद्यपान का विरोध किया। जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप ंिसह, सरदार सिंह, अशोक श्रीवास्तव, रविन्द्र नारायण सिंह, राजवीर दुर्गवंशी, राजेश कुमार श्रीवास्तव बच्चा भइया, राजेन्द्र कन्नौजिया, जितेन्द्र केसरी, सुधान्शू सिंह, शहनवाज हुसैन रिजवी आदि ने सम्बोधित किया। इसी क्रम में करंजा कला ब्लाक के पाल्हमऊ खुर्द गाव में अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर सोमवार को विविध कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमे सर्वप्रथम समाजसेवी सुनील कुमार गौतम ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । इस मौके पर गौतम ने बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की 124 वी जयंती पर लोगो को बाबा साहेब के आदर्शाे पर चलने का अह्वान करते हुए कहा की वर्तमान परिवेश में बाबा साहेब के मिशन को आगे बढ़ाने की ज़रूरत है । तभी हम उनके सही मायने में अनुयायी कहलायेगे । हमको डॉ भीम राव अम्बेडकर के मिशन को विश्व में फ़ैलाने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर देना होगा । इस मौके पर रघुनाथ , बुधप्रिय , अजय कुमार , अरुण कुमार ,धर्म प्रकाश , प्रदीप , सैलेश , आकाश ,नन्द लाल , राहुल ,अशोक कुमार आदि के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे । इसी क्रम में जलालपुर क्षेत्र के बिबनमउ गाॅव में ग्राम प्रधान संजीव कुमार कनौजिया कि अध्यक्षता में बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेदकर की एक सौ पच्चीसवी जयन्ती बडी धूम धाम से मनाया गया और उनकी प्रतिमा पर श्रद्धसुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओ ने संबिधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतरत्न बाबा साहब दलितों शोषितों तथा पिछड़ों के मसीहा गरीबो के उत्थानकर्ता व समाज सुधारक थे। इस अवसर पर दिनेशकुमार .बन्टी, छेदीलाल, संजय, चन्दू, भीम आदि लोग मौजूद थे। इसके आलावा क्षेत्र के नेवादा दरवेशपुर, लालपुर, प्रधानपुर, लोहगाजर, महरेव पुरेव, बीएसपी चैराहा हरीपुर उदपुर में भी बाबा साहब की जयन्ती मनाई गयी।
