खेतासराय (जौनपुर)। सीवान अप मालगाड़ी के इंजन से जुड़ा कोई राड टूट जाने के कारण मंगलवार को मालगाड़ी स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सवा घंटे खड़ी रही। राड की मरम्मत के बाद मालगाड़ी
शाहगंज की तरफ रवाना हुई। इस दरम्यान रेलवे क्रासिंग बंद होने के कारण खेतासराय दीदारगंज मार्ग पूरी तरह से बाद्यित रहा।
स्टेशन अधीक्षक सुहेल वासिक के अनुसार 11 बजकर 45 मिनट पर मालगाड़ी स्टेशन से गुजरी।थोडी दूर जाने के बाद खड़ी हो गयी। मालूम किया गया तो पता चला कि इंजन से जुड़ने बोगी का कोई राड टूट गया है। मरम्मत के बाद 13 बजे रवाना हुई। अन्य किसी टेªन के संचालन में काई बाधा नही आयी है टेªनो के संचालन में भले ही कोई असर नही हुआ लेकिन क्रासिंग बंद होने के कारण खेतासराय दीदारगंज मार्ग पूरी तरह से बाद्यित रहा।