खेतासराय (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के खुटहन मार्ग पर स्थित नौली गांव के पास आज देर शाम एक लावारिश बेगैर नम्बर की एक कार मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया जब कोई वारिश नही मिला कार को थाने पर ले गये। ग्रामीणो के अनुसार यह बिना नम्बर प्लेट की एक मर्टीज कार लावारिस हालत में सोमवार की शाम से खड़ी थी। पूरी रात पूरा दिन बीत जाने के बाद जब कार का कोई वारिश नही आया तो हम लोगो ने थाने पर सूचना दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष खुद मौके पर आकर जांच पड़ताल करने के बाद कार को थाने ले गये है।
