जौनपुर। भारत विकास परिषद के बैठक परिषद के संस्थापक सदस्य विक्रम कुमार गुप्त के रामाश्रय कालोनी स्थित आवास पर मंगलवार को हुई। जिसमें काशी प्रान्त के चुनाव पर्यवेक्षक सत्येन्द्र कुमार सिन्हा की उपस्थिति में कार्यकारिणी का चयन किया गया। सर्वसम्मति से विक्रम कुंमार को अध्यक्ष, अतुल जायसवाल को सचिव, भृगुनाथ पाठक को कोषाध्यक्ष, सत्येन्द्र अग्रहरि, रमेश पाण्डेय उपाध्यक्ष, यूपी सिंह सह सचिव, अमित श्रीवास्तव, ऋषि श्रीवास्तव, महेन्द्र प्रताप, प्रकल्प प्रमुख, अमित निगम मीडिया प्रभारी बनाये गये। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष शरद पटेल ने कहा कि नई कार्यकारिणी ऊर्जावान है। मेरे कार्यकाल में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य किया है। विश्वास है कि इस वर्ष टीम जौनपुर का नाम राष्ट्र स्तर पर ले जाने का काम करेगी। इसके पूर्व पर्यवेक्षक ने कहा कि यह शाखा काशीप्रान्त की सबसे युवा शाखा के रूप में जानी जाती है। अब तक इस शाखा ने जो भी कार्य किया। उसकी चर्चा हमेशा होती रहती है। जौनपुर शाखा को राष्ट्र स्तर पर सम्मान दिलाने का पूरा सहयोग रहेगा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष लोकेश कुमार, संदीप पाण्डेय, राकेश सिंह, सुरेश गुप्ता, आनन्द सेठ, रविन्द्र बैकर, वीरेन्द्र प्रताप, अतुल सिंह आदि मौजूद रहे।
