जौनपुर। प्रदेश के खाद्य व रसद विभाग द्वारा नये राशन कार्ड बनाने के निदेश दिये हैं। यह कार्ड बारह अंक डिजीटाइजेशन क्रमांक के होगें। जिला पूर्ति कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राशन कार्ड का प्रथम अंक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कोड को दर्शायेगा। ग्रामीण क्षेत्र के कार्ड का पहला अंक दो और शहरी क्षेत्र के कार्ड का पहला अंक एक होगा। कार्ड का दूसरा, तीसरा और चैथा अंक जिले के जनगणना कोड का होगा। जैसे जौनपुर का जनगणना कोड 063 है। जबकि कार्ड का पांचवा अंक राशन कार्ड का प्रकार यानि एक नम्बर पर एपीएल, दो नम्बर पर बीपीएल और तीन नम्बर पर अत्योदय कार्ड होगा। एपीएल कार्ड पीले रंग, बीपीएल कार्ड सफेद और अन्योदय कार्ड गुलाबी रंग का होगा। बाकी सात रंग कार्ड की संख्या दर्शायेगें। जिले के शहरी क्षेत्र के अत्योदय कार्ड का नम्बर क्रमशः 106330000001 और ग्रामीण क्षेत्रों के एपीएल कार्ड का नम्बर 202310000002 होगा। इसके अनुसार कार्ड बनने से कार्ड देखते ही पत लग जायेगा कि राशन कार्ड किस जिले और किस क्षेत्र तथा किस श्रेणी का है। कार्ड पर एक से पंाच अंक के बाद सात अंक उस जिले में बने कार्डो की संख्या दिखेगा। जिले में कुल 3045917 राशन कार्ड है । कार्डो के छापने की टेण्डर प्रक्रिया पूरी हो गयी है। शीघ्र ही राशन कार्ड छपकर मिल जायेगें और बनने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।