'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Wednesday, 15 April 2015

भ्रष्टाचार को लेकर कुलपति का पुतला फूंका

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के कुलपति पीयूष रंजन अग्रवाल के कार्यकाल में विश्वविद्यालय में बढ़ते भ्रष्टाचार, दलालों से उनकी नजदीकी व शिक्षक तथा छात्र हितों को ताख पर रखने, माफियाओं के हितों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को टीडी कालेज के गेट पर कुलपति का पुतला जलाकर विरोध में नारेबाजी की गयी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डा0 विजय प्रताप तिवारी ने कहा कि कुलपति के काले कारनामों की लम्बी फेहरिश्त है। राजभवन से समय मांगा गया है। जिलाध्यक्ष डा0 अनुराग मिश्रा ने कहा कि कुलपति ने न के वल छात्रों व शिक्षकों के साथ धोखा किया है। वरन गरीब विश्वविद्यालय को एक बार फिर भ्रष्टाचारियों के हाथ में सौप कर खोखला करने का काम किया है। ऐसे कुलपति के हटने तक आन्दोलन जारी रहेगा। उन्होने कहा कि कुलपति शिक्षा माफियाओं के दबाव में राजभवन के आदेश के बावजूद फर्जी नट प्रकरण को ठण्डे बस्ते में डाल दिया है। फर्जी शिक्षकों द्वारा विश्वविद्यालय को करोड़ों रूपये का चूना लगाया गया है। एक भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई। पिछली मुख्य परीक्षा में ढाई लाख छात्रों को काल्पनिक अंक बांटे गये और कुलपति चुप रहे। मूल्यांकन के नाम पर अवैधानिक तरीके से करोड़ों रूपये की बन्दरबांट की गयी। विश्वविद्यालय आरटीआई से मांगी गयी सूचनाओं का जबाब नहीं देता है। उततर पुस्तिका, अंकपत्र, व प्रश्नपत्र में घटिया पेपर लगाये गये है और सभी में पूर्व से अधिक का भुगतान किया गया है। कंप्युटर खरीद में भारी अनियमितता बरती गयी है। शासनादेशों के विपरीत प्रबन्धतंत्र द्वारा संचालित कई महाविद्यालयों को संाठ गांठ कर आपस में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। कुलपति 500 से अधिक कमेटियां बनाकर धन का दुरूपयोग कर रहे है। सभी टेण्डर ऊंचे कमीशन पर अपने गृह जनपद इलाहाबाद में दिया है। इन सबके विरूद्ध आन्दोलन खड़ा किया जायेगा। प्रदर्शन में डा0 पवन सिंह, डा0 ओम प्रकाश दुबे,डा0 नागेन्द्र मिश्रा, डा0 राम मोहन अस्थाना, डा0 सीबी पाठक,डा0 महेन्द्र सिंह, डा0 अजय मिश्र, डा0 गार्गी सिंह, डा0 अनुराधा सिंह,डा श्याम दत्त दुबे आदि मौजूद रहे।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *