'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Monday, 13 April 2015

'मेरा बेटा दुनिया में सबसे खूबसूरत'


वाशिंगटन। बिना नाक के जन्‍मे अलबामा के एक शिशु के फोटो विवादित होने की आशंका के चलते शुरुआती तौर पर इन्‍हें फेसबुक ने हटा दिया था, लेकिन अब उस नवजात की तस्‍वीरों को बहाल कर दिया गया है। ऐसा शिशु की मां का कहना है।
टिमोथी एली थाम्‍पसन नामक शिशु का गत 4 मार्च को समय पूर्व जन्‍म हुआ। तब नाक के स्‍थान पर कुछ नहीं था। यह अपने आप में बेहद दुर्लभ मामला है जिसके होने की संभावना करोड़ों में एक होती है।
शिशु की मां ब्रेंडी मैक्‍ग्‍ले‍थ्री ने कहा कि फेसबुक ने उसके बेटे के फोटो हटा लिए जिसमें एक जीवन समर्थक ग्रुप ने एली की कहानी का प्रचार-प्रसार करने की कोशिश की थी। इस कहानी को महज छह घंटों के भीतर तीस हज़ार से अधिक बार शेयर किया गया।
एक चैनल द्वारा इसे दिखाए जाने के और शिकायतों के बाद इस पर प्रतिबंध लगाया गया। ब्रेंडी ने कहा कि उन्‍होंने एक लिंक के साथ यह कहते हुए स्‍टेटस पोस्‍ट की थी कि उन्‍हें अपने बच्‍चे की तस्‍वीर पोस्‍ट करने से कोई नहीं रोकने वाला। यदि वे फेसबुक पर दिनभर एकदम अप्रिय और बेकार ची़जें देख सकती हैं तो वे अपने बच्‍चे की तस्‍वीर भी तो पोस्‍ट कर सकती हैं। यह तस्‍वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई।
एली को जन्‍म के पांच दिन बाद ही ट्रेकोटोमी (एक प्रकार की सर्जरी जिसमें शरीर में छेद करके ट्यूब डाली जाती है) से गुज़रना पड़ा। डॉक्‍टरों को उम्‍मीद थी कि एली के सिर में छेद करके वे नाक का मार्ग निकाल लेंगे ताकि वह थोड़ा बड़ा होने पर उसके ज़रिये सांस ले सके।
एक पारिवारिक मित्र ने एली के अभिभावकों की इलाज व देखभाल में आर्थिक मदद के लिए गो-फंड मी नाम से एक सोशल पेज भी तैयार किया। ब्रेंडी लिखती हैं कि एली को ट्रेकोटोमी से गुजरना होगा और उसके पेट में एक खाने की थैली डाल दी जाएगी। इस बात की उन्‍होंने कभी उम्‍मीद ही नहीं की थी। यदि कोई किसी भी प्रकार से कुछ बचा सकता है तो मैं बेहद आभारी रहूंगी। उन्‍होंने कहा कि जब आप धन के माध्‍यम से मदद करना वहन नहीं कर सकते तो मैं मेरे प्‍यारे एली के लिए की जाने वाली दुआओं के लिए शुक्रगुज़ार रहूंगी। अभी उसे लंबा सफर तय करना है और ऐसे में हमें यथासंभव सहयोग की दरकार है।'
जन्‍म के बाद एली को अमेरिका के शिशु व महिलाओं के लिए बनाए अस्‍पताल में तीन सप्‍ताह तक इलाज के लिए रखा गया। 23 वर्षीय मैक्‍गलेथ्री फेसबुक पर बने एली के पेज पर होने वाली गतिविधियों व उतार-चढ़ाव पर बड़ी लगन से नज़र रख रही है।
उसने एली की टेस्‍ट रिपोर्ट सहित आंखों की जांच व कपाल के स्‍कैन की अच्‍छी खबर को भी शेयर किया,जो कि नार्मल आई। साथ ही उन बातों का भी जि़क्र किया जब परिवार को पहली बार पता चला कि एली के चेहरे पर नाक अथवा उसकी जगह कोई छेद नहीं है। यह किसी आघात से कम नहीं था।
तीन बच्‍चों की इस मां ने उन भावनात्‍मक आनंदपूर्ण वाकयों का भी जिक्र किया जो उसने एली के साथ बिताए। मसलन,एली को पहली बार बॉटल से दूध पिलाना और पहली बार किसी मौखिक श्‍वासयंत्र की मदद के बिना उसका चेहरा देखना आदि। हालांकि वह इस बात को सोचकर चिंतित है कि जब एली बड़ा होगा तब उसे कैसा अनुभव होगा।
ब्रेंडी लिखती है कि,'एली को लेकर मेरा सबसे बड़ा डर यही है कि यह दुनिया उसे एक सुंदर,साहसी और प्‍यारे बच्‍चे के रूप में नहीं देखेगी,जैसा कि मैं देखती हूं।' खैर,जो भी हो,तीन बच्‍चों की यह मां एली को अब तक देखा गया सबसे खूबसूरत बच्‍चा कहती है।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *