'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Monday, 13 April 2015

शादी में आठवां फेरा लेने पर आर्थिक मदद करेंगी सरकार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में शादी में आठवां फेरा लेने पर सरकार आर्थिक मदद करेगीचंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में शादी में आठवां फेरा लेने पर सरकार आर्थिक मदद करेगी। यह फेरा दरअसल में नव दंपती के इस शपथ के लिए होगा कि वे कन्या भ्रूणहत्या नहीं करेंगे, महिलाओं का सम्मान करेंगे और महिलाओं की सुरक्षा में सहयोग देंगे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह आर्थिक मदद कितने की होगी। मुख्यमंत्री ने असमान लिंगानुपात की समस्या से जूझ रहे हरियाणा को इस स्थिति से निकालने के लिए इस अनूठे सूत्र का ऎलान रविवार को पंचकूला में "फोरम फॉर अवेयरनेस ऑफ नेशनल सेक्योरिटी" विषय पर सेमिनार में हिस्सा लेते हुए किया।
कोशिश अच्छी
राज्य सरकार के राज्य सरकार के अफसरों का कहना है कि यह एक अच्छी कोशिश है और राज्य का समाज इसे गंभीरता से अपनाता है तो इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे। हरियाणा लंबे समय से असमान लिंगानुपात की समस्या से जूझ रहा है और राज्य में कन्या भ्रूण हत्या बड़ी चुनौती बनी हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्त्री-पुरूष का असंतुलन भी देश के आंतरिक खतरों में एक है। इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को हरियाणा की जमीन से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की।
कैंपेन से जुड़ेंगी मल्लिका
बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका सेहरावत जल्द ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़ जाएंगी। मल्लिका ने यह फैसला पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद लिया। वह भी फ्रांस के न्योते पर पेरिस गई हैं। वहां मोदी से प्रभावित मल्लिका ने इस अभियान से जुड़ने का फैसला किया। मल्लिका भी हरियाणा से ही हैं।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *