जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षक गण से अपील की है कि वर्तमान समय में विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के हित में शिक्षक गण परीक्षा पर ध्यान केन्द्रित करें। प्रशासन का भी ध्यान आंदोलन के जरिए विकेन्द्रित न करें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में समस्त निर्णय विधायी समितियों एवं नियमों के अन्तर्गत ही नियमानुसार लिये जाते है और लिये जाएंगे। अतः शिक्षक गण से अपेक्षा है कि छात्र हित को सर्वोपरि मानते हुए परीक्षा के सफल संचालन में अपना योगदान प्रस्तुत करें।
