जौनपुर। नगर के टीडी पीजी कालेज के एलएलबी के करीब 75 फीसदी छात्र छात्राएं फेल हो गये है। रिजल्ट घोषित होते ही छात्र छात्राओ का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया है। सभी छात्र एक जुट होकर लाॅ फैकल्टी में तालाबंदी करके विरोध प्रर्दशन किया। छात्रो का अरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने हमारी कापियो का मूल्याकंन अप्रशिक्षित शिक्षको से कराया है जिसके कारण हम लोगो को कम नम्बर दिया है। सभी ने पूरे दावे के साथ कहा कि हमारी कापियो का मूल्याकंन पुनः योग्य शिक्षको से कराया जाय तो शायद ही कोई छात्र फेल होगा
