जौनपुर। यूपी मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एशोसिएशन की जिला इकाई के तत्वावधान में विभागीय लिपिक संवर्ग के 6 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरूवार को तीसरे दिन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह व महामंत्री संजय कुमार यादव के नेतृत्व में कालाफीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कर्मचारी नेता रामकेश यादव ने कहा कि यदि भविष्य में सरकार द्वारा मांगों को पूरा को पूरा नहीं किया जाता तो आन्दोलन प्रदेश स्तर पर किया जायेगा। राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के अधिवेशन में अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह जिलामंत्री सीबी सिंह के निर्विरोध चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया जाय। जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि आन्दोलन के प्रथम चरण को मजबूत बनाने मंे कोर कसर न छोड़े। इस अवसर पर शिवमूर्ति, सुशीला कुमारी, सुधीर अस्थाना, सन्तोष श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुमार सिंह, साकेत श्रीवास्तव, मनोज पासवान, दिनेश यादव आदि मौजूद रहे।
.jpg)