जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसपी भारत सिंह यादव ने बताया कि रविवार को ईटीवी के पत्रकार मो0 अब्बास ने शिकायत किया था कि मुझे जान से मारने की धमकी आ रही है। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए इस मामले की खुलासे के लिए क्राईम ब्रांच और कोतवाली पुलिस को लगाया। दोनो टीमे सविलांस के माध्यम से यह खुलासा किया है। एसपी के अनुसार पकड़े गया पेशे से समाचार पत्र विक्रेता शिवशंकर गुप्ता से अब्बास का दो वर्ष पूर्व न्यूज पेपर खरीदने को लेकर विवाद हुआ था। उसी बात से खुनस खाया शिवशंकर जनवरी माह में लाईनबाजार थाना क्षेत्र के कचगांव मोड़ के पास रहने वाले सत्यप्रकाश त्रिपाठी की मोबाईल चोरी कर लिया था। उसके बाद कई बार उसने अब्बास के मोबाईल पर किया लेकिन हर बार वह बात नही करता था। रविवार की सूबह उसने अब्बास को फोन करके जान से मारने की धमकी दिया। सूचना मिलते ही सर्विलांस के जरिये पता करके पहले सीम और मोबाईल के मालिक सत्यप्रकाश को हिरासत लेकर पुछताछ किया गया तो उसने अपना मोबाईल खोना बताया लेकिन सिम दूसरे के नाम पर लिया गया था पुछताछ में उसने कोई ठोस प्रमाण नही दे पाया। उसके बाद तकनीकी तरीके से समाचार विक्रेता शिवशंकर तक पुलिस का हाथ पहुंच गया। दोनो को खिलाफ धारा 506 507 आईपीसी 166 462 467 471 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर चलाना न्यायालय भेज दिया गया।